surah muzammil in hindi

Surah Muzammil Hindi, Surah Muzammil In Hindi Text

 

अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम

बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम

  1. या अय्युहल मुज्ज़म्मिल

अनुवाद: ऐ कपड़े में लिपटनेवाले!  

  1. क़ुमिल लइला इल्ला क़लीला

अनुवाद: रात को उठकर (नमाज़ में) खड़े रहा करो – कुछ हिस्से को छोड़ कर।

  1. निस्फहू अविन क़ुस मिन्हु क़लीला

अनुवाद: आधी रात या उस से कुछ कम।

4.औज़िद अलैहि वरत्तिलिल कुरआन तरतीला

अनुवाद: या उससे कुछ अधिक बढ़ा लो और क़ुरआन को भली-भाँति ठहर-ठहरकर पढ़ो।

  1. इन्ना सनुलकी अलैका कौलन सक़ीला

अनुवाद: निश्चय ही हम तुमपर एक भारी फरमान उतारेंगे।

  1. इन्ना नाशिअतल लैइलि हिया अशद्दु वतऔं वअक्वमु कीला

अनुवाद: निस्संदेह रात का उठना अत्यन्त अनुकूलता रखता है और बात भी उसमें अत्यन्त सधी हुई होती है।

  1. इन्ना लका फिन्नाहरी सबहन तवीला

अनुवाद: और निश्चय  दिन में तुम्हारे लिए बहुत सारे काम हैं।

  1. वज कुरिस्मा रब्बिका व तबत्तल इलैहि तब्तीला

अनुवाद: और अपने रब के नाम का ज़िक्र किया करो और सबसे कटकर उसी के हो रहो।

  1. रब्बुल मशरिकि वल मगरिबि ला इलाहा इल्ला हुवा फत तखिज्हू वकीला

अनुवाद: वह पूर्व और पश्चिम का रब है, उसके सिवा कोई इष्ट-पूज्य (माबूद) नहीं, अतः तुम उसी को अपना कार्यसाधक बना लो।

  1. वसबिर अला मा यकूलूना वह्जुर हुम हजरन जमीला

अनुवाद: और जो कुछ वे कहते हैं उसपर धैर्य (सब्र) से काम लो और भली रीति से उनसे अलग हो जाओ।

  1. वज़रनी वल मुकज्ज़िबीना उलिन नअ,मति व्म्ह्हिलहम क़लीला

अनुवाद: और तुम मुझे और झुठलानेवाले सुख-सम्पन्न लोगों को छोड़ दो (उन का मामला मुझ पर छोड़  मैं उन निपट लूंगा) और उन्हें थोड़ी मुहलत दो।

  1. इन्ना लदैना अन्कालव वजहीमा

अनुवाद: निश्चय हमारे पास बेड़ियाँ हैं और भड़कती हुई आग है।

  1. व तआमन ज़ा गुस्सतिव व अज़ाबन अलीमा

अनुवाद: और गले में अटक जाने वाला भोजन है और दुखद यातना (दर्दनाक अज़ाब) भी।

  1. यौमा तरजुफुल अरज़ु वल जिबालु व कानतिल जिबालु कसीबम महीला

अनुवाद: जिस दिन धरती और पहाड़ काँप उठेंगे, और पहाड़ रेत के ऐसे ढेर होकर रह जाएँगे जो बिखरे जा रहे होंगे।

  1. इन्ना अरसलना इलैकुम रसूला शाहिदन अलैकुम कमा अरसलना इला फ़िरऔना रसूला

अनुवाद: निश्चय हमने तुम्हारी ओर एक रसूल तुमपर गवाह बनाकर भेजा है, जिस प्रकार हमने फ़िरऔन की ओर एक रसूल भेजा था।

  1. फ़असा फ़िरऔनुर रसूला फ़अख्ज्नाहू अख्ज़व वबीला

अनुवाद: किन्तु फ़िरऔन ने रसूल की अवज्ञा की,( कहा न माना)  तो हमने उसे पकड़ लिया और यह पकड़ सख़्त थी।

  1. फ़कैफ़ा तत तकूना इन कफरतुम यौमय यजअलुल विल्दाना शीबा

अनुवाद: यदि तुमने इनकार किया (रसूल की बात नहीं माने) तो उस दिन से कैसे बचोगे जो बच्चों को बूढ़ा कर देगा?

  1. अस्समाऊ मुन्फतिरुम बिह, कान वअदुहू मफ़ऊला

अनुवाद: उस दिन आकाश फट जायेगा उसका वादा तो पूरा ही होना है।

  1. इन्ना हाज़िही तज्किरह, फ़मन शाअत तखज़ा इला रब्बिही सबीला

अनुवाद: निश्चय ही यह एक अनुस्मृति (नसीहत)  है। अब जो चाहे अपने रब की ओर मार्ग ग्रहण कर ले। (अपने रब की तरफ रास्ता बना ले)

  1. इन्ना रब्बका यअलमु अन्नका तकूमु अदना मिन सुलुसयिल लैलि व निस्फहू व सुलुसहू व ताइफतुम मिनल लज़ीना मअक, वल्लाहु युक़द्दिरुल लैला वन नहार अलिमा अल लन तुह्सूहू फताबा अलैकुम फकरऊ मा तयस सरा मिनल कुरआन, अलिमा अन सयकूनु मिन्कुम मरज़ा व आखरूना यज़रिबूना फ़िल अरज़ि यब्तगूना मिन फजलिल लाहि, व आख़रूना युक़ातिलूना फ़ी सबीलिल लाहि, फकरऊ मा तयस सरा मिनहु, व अक़ीमुस सलाता व आतुज़ ज़काता व अकरिज़ुल लाहा करज़न हसना वमा तुक़ददिमू लि अन्फुसिकुम मिन खैरिन तजिदूहू इन्दल लाहि हुवा खैरव व अ’अज़मा अजरा, वस ताग्फिरुल लाह इन्नल लाहा गफूरुर रहीम

अनुवाद: निस्संदेह तुम्हारा रब जानता है कि तुम लगभग दो तिहाई रात, आधी रात और एक तिहाई रात तक (नमाज़ में) खड़े रहते हो, और एक गिरोह उन लोगों में से भी जो तुम्हारे साथ है, खड़ा होता है।

और अल्लाह रात और दिन की घट-बढ़ नियत करता है। उसे मालूम है कि तुम सब उसका निर्वाह न कर सकोगे, अतः उसने तुमपर दया-दृष्टि की। अब जितना क़ुरआन आसानी से हो सके पढ़ लिया करो।

 उसे मालूम है कि तुममें से कुछ बीमार भी होंगे, और कुछ दूसरे लोग अल्लाह के उदार अनुग्रह (रोज़ी) को ढूँढते हुए धरती में यात्रा करेंगे, कुछ दूसरे लोग अल्लाह के मार्ग में युद्ध करेंगे। अतः उसमें से जितना आसानी से हो सके पढ़ लिया करो, और नमाज़ क़ायम करो और ज़कात देते रहो, और अल्लाह को ऋण दो, अच्छा ऋण। तुम जो भलाई भी अपने लिए (आगे) भेजोगे उसे अल्लाह के यहाँ अत्युत्तम और प्रतिदान की दृष्टि से बहुत बढ़कर पाओगे। और अल्लाह से माफ़ी माँगते रहो। बेशक अल्लाह अत्यन्त क्षमाशील, दयावान है।

Join our list

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

Thank you for subscribing.

Something went wrong.

Leave a Reply