इस्तिखारा की दुआ क्या है?
इस्तिखारा का अर्थ है अल्लाह ताला से अपने काम में अच्छाई और और खैर मांगना। यह प्रार्थना जीवन में कोई महत्वपूर्ण काम शुरू करने से पहले, या शादी विवाह के रिश्ते को कन्फर्म करने से पहले की जाती है, ताकि वह काम ठीक से और बेहतर तरीके से हो, और शादी के लिए एक अच्छा रिश्ता प्राप्त हो।
इस्तिखारा की दुआ कब पढ़ी जाती है?
इस दुआ को पढ़ने के लिए शांति और सुकून की आवश्यकता होती है, ताकि प्रार्थना करने वाला पूरी विनम्रता के साथ अल्लाह से बात कर सके, और इसके लिए सबसे अच्छा समय ईशा की नमाज़ के बाद या रात आखिरी पहर है, उस वक़्त आदमी हर काम से फरिग्ग हो है।
इस्तिखारा की दुआ का पाठ कैसे करें?
सबसे पहले दो रकअत नमाज़ नफल अदा करें, जैसे कि अन्य नफल नमाज़ पढ़ी जाती है, फिर इस दुआ को ‘दिल से पढ़ें, और दुआ में अपने काम की ओर इशारा करें’, फिर जो भी अच्छा लगे करे, यानी अगर दिल यह कहता हो कि मुझे इस काम को करना चाहिए तो करे, और अगर दिल यह कह रहा हो नहीं करना चाहिए तो न करे।
जिसे इस्तिखारा की दुआ याद न हो उसे क्या करना चाहिए?
इसे याद करने की कोशिश करनी चाहिए, इंसान दुनिया के कामों में अपना दिल और जान लगा देता है, सब कुछ कुर्बान कर देता है, यही भी उसका अपना काम भी है, इसके लिए उसे मेहनत करनी चाहिए, फिर भी बहुत जल्दी हो और समय कम हो, तो उसे चाहिए कि इस दुआ का अर्थ उर्दू विनम्रता के साथ और दिल की उपस्थिति से करें इंशाअल्लाह, उसे वही लाभ मिलेगा।
इस्तिखारा दुआ अरबी में
اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْتَخِيرُكَ بِعِلْمِكَ وَأَسْتَقْدِرُكَ بِقُدْرَتِكَ، وَأَسْأَلُكَ مِنْ فَضْلِكَ العَظِيمِ، فَإِنَّكَ تَقْدِرُ وَلاَ أَقْدِرُ، وَتَعْلَمُ وَلاَ أَعْلَمُ، وَأَنْتَ عَلَّامُ الغُيُوبِ، اللَّهُمَّ إِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الأَمْرَ خَيْرٌ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي – أَوْ قَالَ عَاجِلِ أَمْرِي وَآجِلِهِ – فَاقْدُرْهُ لِي وَيَسِّرْهُ لِي، ثُمَّ بَارِكْ لِي فِيهِ، وَإِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الأَمْرَ شَرٌّ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي – أَوْ قَالَ فِي عَاجِلِ أَمْرِي وَآجِلِهِ – فَاصْرِفْهُ عَنِّي وَاصْرِفْنِي عَنْهُ، وَاقْدُرْ لِي الخَيْرَ حَيْثُ كَانَ، ثُمَّ أَرْضِنِي.
इस्तिखारा दुआ हिंदी में
अल्लाहुम्मा इन्नी अस्ताखीरुका बील्मिकाव असतक्दीरुका बिक़ुदरतिका व असअलुका मिन फ़ज़्लिकल अज़ीम फइन्नका तक्दिरू वाला अक़्दिरु व तअलमु वला अअलमु वअंता अल्लामुल गुयूबी, अल्लाहुम्मा इन कुंता तलमु अन्ना हाज़ल अमरा खैरुन ली फी दिनी व मआशी व आक़िबति अमरि फ़क़दिरहु ली व यस्सिरहू ली सुम्मा बारिक ली फिही, व इन कुंता तअलमु अन्नाहाज़ल अमर शर्रून ली फि दीनी व मआशी व आक़िबति अमरी औ काला आजिलि अमरी फसृफ्हू अन्नी वसरिफ्नी अन्हु वक्दुर ली अल-खैरा हैसु कान, सुम्मा अररिज़ज़नी।
इस्तिखारा दुआ का अर्थ हिंदी में
हे अल्लाह! निश्चय मैं तुम्हारे ज्ञान के साथ तुम से भलाई और उपकार मांगता हूं, और मैं तुम्हारी शक्ति से शक्ति मांगता हूं, और मैं तुम्हारी महान कृपा मांगता हूं, क्योंकि तुम्हारा सभी चीजों पर अधिकार है और मेरा नहीं है, तुम सब कुछ जानते हो और मैं नहीं जानता और तुम पश्चाताप और गैब की बातें भली भांति जानते हो।
ऐ अल्लाह, अगर तुम्हारे ज्ञान में यह काम (इस काम का नाम ले जो करना है) मेरे धर्म, मेरी आजीविका और मेरे प्रयास के संदर्भ में मेरे लिए बेहतर है, तो इसे मेरे पक्ष में करें और मेरे लिए इसे आसान बनाएं, फिर मुझे इसमें आशीर्वाद दें।
और यदि यह काम तुम्हारे ज्ञान में मेरे धर्म, मेरी आजीविका और मेरे अंत के संदर्भ में मेरे लिए बुरा है, तो इसे मुझसे दूर कर दो और मुझे इससे दूर कर दो और मेरे लिए अच्छा निर्णय करो। है, तो मुझे इसके लिए सहमत करें।
Join our list
Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.